टास्क देकर दिया लालच,की हजारों रुपए की धोखाधड़ी

दुर्ग। आरोपी द्वारा व्हाट्सएप पर कॉलिंग करके लिंक भेज कर पैसा लगाने और उससे लाभ कमाने की बात कहते हुए प्रार्थी से रकम जमा करवा ली, परंतु बाद में रकम वापस करने से इनकार कर दिया। धोखाधड़ी का शिकार हुए प्रार्थी ने पदमनाभपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318( 4) के तहत अपराध दर्ज का जांच कर रही है। पदमनाभपुर थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि बोरसी निवासी हमन देशमुख लां की पढ़ाई पूरी कर चुका है। कुछ दिनों पूर्व उसके व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से कॉलिंग करके एक लिंक भेजा गया और उससे कहा गया कि इसमें टास्क दिया जाएगा, टास्क पूरा करने पर आपको बहुत फायदा मिलेगा। उसकी बातों में आकर प्रार्थी उनके लिंक से जुड़ गया। इसके बाद उसे टास्क दिया गया था। धीरे-धीरे उसकी रकम बढ़कर 78,500 रुपए हो गई। इसके बाद आरोपी ने कहा कि तुमने टास्क पूरा नहीं किए हैं इसलिए तुम्हें रकम प्राप्त नहीं होगी। प्रार्थी को अपने साथ धोखाधड़ी का आभास होने पर उसने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *