दुर्ग। सब्जी बेचने का काम करने वाले प्रार्थी के पास से सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के दौरान 60,000 रुपए पार करने वाले एक आरोपी हीरामन उर्फ बाटु देवार 24 वर्ष निवासी बाम्बे आवास उरला को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं उसी का आरोपी भाई करण देवार फरार है, जिसकी तलाश में टीम लगी हुई है। पुलिस ने आरोपी हीरामन के पास से 3500 रुपए जब्त किए हैं बाकी रकम दोनों आरोपियों ने खर्च कर दी थी।पुलिस ने बताया कि ग्राम मर्रा निवासी थान सिंह पटेल सब्जी बेचने का काम करता है। 16 नवंबर की सुबह 6:00 बजे वह अपनी वाहन ऑटो क्रमांक सीजी 07 बी डी 4762 से धमधा नाका दुर्ग सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने एवं थोक सब्जी व्यापारियों की उधारी रकम देने के लिए 60,000 रुपए अपने पेंट की जेब में रखा हुआ था। 7:00 बजे वह सब्जी व्यापारी हनी से सब्जी खरीद कर ऑटो में लोड करने के बाद जब व्यापारी को पैसा देने के लिए जेब में हाथ डाला तो देखा उसके जेब से रुपए गायब थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी हीरामन उर्फ बाटू देवार तथा उसका भाई आरोपी करण देवार सुबह सब्जी मंडी में हाथ में एक सफेद थैली लेकर सब्जी खरीदने के बहाने चोरी की नीयत से घूम रहे थे ।आरोपियों ने सब्जी खरीदने के दौरान थान सिंह पटेल के पास रकम देख ली तो उनकी नियत बदल गई थी।