दुर्ग। सरस्वती ज्ञान मंदिर ओम नगर उरला का ताला तोड़कर पुस्तकें, रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज की चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोहन नगर पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी खिलावन उर्फ चमन 20 वर्ष निवासी बॉम्बे आवास वार्ड 58 उरला को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से कॉपी, पुस्तक, पंजी सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं।आरोपी आदतन अपराधी बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि स्कूल के प्रबंधक की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305( ए), 331 (4) के तहत अपराध दर्ज किया था। स्कूल के प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 नवंबर की शाम को 5:00 बजे वह स्कूल को बंद करके स्टाफ सहित अपने घर चले गए थे। 15 नवंबर को अवकाश था। 16 नवंबर की सुबह जब स्कूल के प्राचार्य अंजू यादव एवं स्टाफ टिकेश्वरी साहू के द्वारा स्कूल खोला गया तो देखा कि कार्यालय का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। कार्यालय के अंदर, अलमारी एवं अन्य जगह रखे स्कूल के दस्तावेज, छात्र उपस्थित पंजिकाएं, शिक्षक उपस्थित पंजिकाएं, शाला आय व्यय पंजिका, शुल्क विवरण पंजी, छात्र परीक्षा फल पंजी, कक्षा पहली से दसवीं तक की पुस्तकें, सहायक सामग्री गाइडें, आरटीई से संबंधित पंजी, पालक शिक्षक बैठक व्यवस्था पंजी, छात्र छात्राओं की अभ्यास पुस्तिकाएं आदि की चोरी हो गई थी।