दुर्ग।ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मार दी। इससे कार में सवार लोगों को चोंटे आई ।उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 125 ए,281 के तहत अपराध दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सुरेश ठाकुर चांदमारी डिपरापारा गंजपारा दुर्ग में अपने परिवार के साथ रहता है और वह गंजपारा में चावल ब्रोकर का कार्य करता है। वह अपने दोस्त संतोष ठाकुर एवं मनोज भौतिक के साथ संतोष ठाकुर की स्विफ्ट कर क्रमांक सीजी 04 एच वी 2314 से रेलवे स्टेशन दुर्ग गया हुआ था। काम होने के बाद रेलवे स्टेशन दुर्ग से वापस वे अपने घर गंजपारा दुर्ग जाने के लिए निकले थे। राजेंद्र पार्क चौक के पास रायपुर की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 07 सी यु 8177 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को पीछे से जमकर टक्कर मार दी। इससे कार्ड डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रार्थी के हाथ, सिर में चोटे लगी। संतोष ठाकुर के कंधे, सीना सिर तथा कमर में चोंटे आई वहीं मनोज भौतिक के सीने सिर तथा कंधे में चोंटे आई। प्रार्थी सुरेश ठाकुर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया था। इलाज के बाद प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है।