लूट की झूठी कहानी गढ़ पुलिस को किया परेशान

दुर्ग। खुद की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर अपने साथ हुई लूट की झूठी कहानी बताने वाले प्रार्थी से ही पदमनाभपुर थाना पुलिस पूछताछ में लगी हुई है। आरोपी ने अपने ऊपर लोगों के कर्ज का दबाव होने पर यह झूठी कहानी रची थी।
पद्मनाभपुर थाना पहुंचकर गणपति विहार बोरसी निवासी विकास गंगवानी ने पुलिस को जानकारी दी कि दो अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और उसके पास रखे हुए सात लाख रुपये नगदी को लूट कर फरार हो गए। पुलिस को विश्वास दिलाने के लिए शिकायतकर्ता ने अपने हाथ में लगी चोट भी दिखाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारी के निर्देश पर एसीसीयू टीम और पद्मनाभपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मामले की पतासाजी कर परेशान होते रही। काफी देर बाद मामले से पर्दा उठा कि शिकायतकर्ता ने खुद ही फर्जी कहानी गढी़ थी। उसके ऊपर कई लोगों का कर्ज चढ़ गया था उससे परेशान होकर वह पुलिस को लूट की घटना होने की बात कह कर गुमराह कर रहा था। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा ने बताया कि शिकायतकर्ता जूता चप्पल का व्यापारी है। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि बोरसी गणपति विहार वाले रास्ते पर उसके साथ लूट हुई है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी एवं पूरी टीम पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी थी। पूछताछ में ही मामला संदेहास्पद लगा। शिकायतकर्ता से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया है कि उसपर कई लोगों का कर्ज चढ़ गया था। लोग अपनी रकम वापस मांग रहे थे। अपनी इज्जत बचाने एवं लोगों से थोड़ा समय मिल जाए इसके लिए उसने मनगढ़ंत कहानी बताई थी। इस मामले को लेकर पुलिस शिकायतकर्ता विकास गंगवानी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है और उसे चेतावनी भी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *