दुर्ग। रोड के किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर अपने दोस्तों के साथ बातचीत करना प्रार्थी को भारी पड़ गया। कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी को चोटे आई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, वहीं प्रार्थी की मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी तेजराम मारकंडे ग्राम केकराज बोड़ चौकी जाल बांधा जिला खैरागढ़ का निवासी है। वह खेती किसानी का काम करता है। 26 अक्टूबर को वह अपनी मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स क्रमांक सीजी 07 बीआर 0611 पर अपने दोस्त चंद्रेश साहू के साथ एवलान होटल दुर्ग जाने के लिए निकला था। ग्रीन चौक बस स्टॉप के पास वह मोटरसाइकिल को रोड के किनारे खड़ी कर मोटरसाइकिल में बैठा हुआ था और अपने दोस्तो से बात कर रहा था। दोपहर लगभग ढाई बजे राजेंद्र पार्क चौक की ओर से धमधा रोड की ओर जा रही सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी 08 एस 3300 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सहित प्रार्थी दूर जा गिरा वहीं उसके दोस्त को भी चोंटे आई। इस दुर्घटना में प्रार्थी के पैर, घुटने हाथ आदि में चोंटे आई। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया।