दुर्ग। अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश करने वाले आरोपियों को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उनके पास से 4.236 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत 32,000 रुपए है, को जब्त किया गया है।आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश में पुलिस की टीम अवैध शराब ,नशीली दवाइयां ,तस्करी आदि करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत 14 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि धमधा नाका पुलिया के आगे आरोग्यम अस्पताल जाने वाले मार्ग पर दो लोग अवैध रूप से मादक पदार्थ गांज रखकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को पकड़ा। आरोपी शिव यादव 27 वर्ष निवासी कैलाश नगर दुर्ग एवं आरोपी अमर यादव निवासी कैलाश नगर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पास से भूरे रंग के दो पैकेट के भीतर कुल 4.235 किलो गांजा जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
उपरोक्त कार्यवाही मे मोहन नगर थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडेय, प्रा आर लक्ष्मी पात्रे, आर. वेदराम बन्दे, आर. विश्वजीत टंडन, आर. परवीन तिवारी की अहम् भूमिका रही..