उज्जैन। हर वर्ष की तरह दीपावली के बाद कार्तिक प्रदोष पर प्राचीन मंदिर में भगवान तिलभाण्डेश्वर को छप्पन भोग लगाया गया।
इस अवसर पर भगवान आरती अर्पित गुरु द्वारा किया गया। समाज सेवी दादा नारायण यादव, संजय खंडेलवाल, रवि सोलंकी,अशोक जैन, अशोक कोठारी, हेमंत पांचाल, गोलू सोलंकी, उदित जैन, सत्यनारायण नामदेव आदि उपस्थित रहे। छप्पन भोग व आरती के पश्चात भक्तों द्वारा प्रसादी ग्रहण भी किया गया।