दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामले में दो महिलाओं की मौत हो गई है। एक महिला ने अपने घर में फांसी लगा ली वहीं दूसरी महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। दोनों ही मामले में पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। पुलिस के मुताबिक रामनगर उरला निवासी चंद्रावती ठाकुर ने मंगलवार की सुबह लगभग 11:30 बजे अपने घर के फैन में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया ।जानकारी के मुताबिक मृतका चंद्रावती ठाकुर का पति महावीर ठाकुर ड्राइवरी का कार्य करता है। दोनों का तीन माह का एक बच्चा भी है। एक दिन पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। 12 नवंबर की सुबह चंद्रवती ठाकुर ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि मामले को संदेहास्पद बताया जा रहा है,जिसको लेकर ससुराल एवं मायके पक्ष के लोगों को बुलाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
इसी तरह वार्ड नंबर 58 ओम नगर उरला निवासी श्रीमती दानेश्वरी साहू की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि मृतका दानेश्वरी साहू पति दऊवा साहू 32 वर्ष का एक छोटा बच्चा है। मंगलवार की सुबह 5 बजे उसका पति काम पर चला गया था। वह स्टील की बाल्टी में पानी गर्म करने वाली इलेक्ट्रिक रांड को लगाकर पानी गर्म कर रही थी। इसी दौरान अचानक शार्ट सर्किट हुआ और वह करंट की चपेट में आ गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया परंतु डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहन नगर थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडे ने बताया कि नव विवाहिता कुछ ही दिन पूर्व ही अपने नए घर में रहने के लिए गई थी। कोई भी सदस्य उस समय घर पर नहीं था। पति काम पर गया हुआ ।था जब आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी हुई तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।