दशहरा के दिन उत्सव देखने गए परिवार के सूने मकान का फायदा उठाकर लाखों रुपए के जेवरात चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गहने बेचने की फिराक में ग्राहक तलाशते पुलिस ने दबोच लिया । पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अपनी बेटी की शादी के लिए थोड़ा-थोड़ा कर 8 लाख रुपए के जेवर बनाकर रखे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गये सोने-चांदी के जेवरात करीब 8 लाख, 10 हजार रूपए बरामद किया है।
सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने पत्रवार्ता में बताया कि डी. हेमराज निवासी 5 सी, सड़क 17, जोन-1, खुसीपार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 अक्टूबर की रात 8.30 से 10.30 के मध्य अपने परिवार सहित दशहरा कार्यक्रम देखने आईटीआई मैदान खुर्सीपार गया था। रात्रि 10.30 बजे बाद वापस आये तो घर के अन्दर प्रवेश करने पर पर किचन के ऊपर लगा शीट टूटा हुआ था तथा आलमारी का सामान बिखरा हुआ था। आलमारी में रखे सामान पुरानी इस्तेमाली सोने चांदी के जेवरात चोर चोरी कर ले गया था। रिपोर्ट पर थाना खुर्सीपार में धारा 305, 331 (4) बीएनएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। छावनी सीएसपी पाटिल ने बताया कि घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। मुखबिर से सूचना मिली कि खुर्सीपार देना बैंक के पीछे स्वीपर बस्ती का रहने वाला एस थॉमस अपने पास सोने चांदी के कुछ जेवरात रखा है, जिसे बेचने के लिए अपने चार-पांच साथियों के साथ खुर्सीपार आईटीआई मैदान के पास ग्राहक तलाश में बैठा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एस. थॉमस (20 वर्ष) निवासी देना बैंक के पीछे स्वीपर बस्ती, छावनी, किशन कुमार (20 वर्ष) निवासी स्वीपर बस्ती छावनी, व गौरव विलियम (19 वर्ष) निवासी देना बैंक के पीछे स्वीपर बस्ती छावनी को पकड़ा। पूछताछ पर खुलासा हुआ कि तीनों दोस्तों मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी के सामान सोने के जेवर को तीन हिस्सों में बांट कर अपने-अपने पास रखना स्वीकार किये। तीनों आरोपियों के निशानदेही पर आरोपियों के कब्जे से 2 नग सोने की अंगुठी, 1 नग सोने का नेकलेस, 1 जोड़ी सोने का झुमका बड़ा, 1 जोड़ी सोने का छोटा झुमका, 13 नग सोने का चेन, बैन में लॉकेट लगा हुआ, 1 नग सोने का रानी हार, 2 नग सोने का कान का छोटा टाप्स, 1 नग सोने का ब्रेसलेट जब्त किया है। पत्रवार्ता में एसीसीयू यूनिट प्रभारी तापेश नेताम उपस्थित थे। ओर उनकी टीम की अहम् भूमिका रही…