उज्जैन। महाकवि कालिदास की रचनाओं की साक्षी नगरी उज्जैन में आयोजित सात दिवसीय ’66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह’ का शुभारंभ माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य एवं माननीय राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डा मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति पर पूरा ध्यान देना होगा। हमारी सांस्कृतिक जड़ें याद दिलाती हैं कि जीवन का मूल्य क्या है।
66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह में जिन विभूतियों को अलंकृत किया गया है, वह सभी साधुवाद के पात्र हैं।
‘कालिदास समारोह’ के माध्यम से भारतीय साहित्य, संस्कृति एवं कला जगत की पहचान वैश्विक स्तर पर स्थापित होने का क्रम हम सभी को गौरवान्वित कर रहा है।
समारोह में विविध विधाओं के उत्कृष्ट कला साधकों को ‘राष्ट्रीय कालिदास सम्मान’ से अलंकृत कर अत्यंत अभिभूत हूं। आप सभी विभूतियों का कला जगत की सेवा का प्रयास अतुलनीय है।
इस अवसर पर परम श्रद्धेय स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज, राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल जी, सांसद अनिल फिरोजिया सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।