दुर्ग। किराना दुकान के सामने महफिल जमा कर बैठे लोगों को मना करना प्रार्थिया को भारी पड़ गया। आरोपी ने प्रार्थिया से गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115, 296, 351( 3) के तहत अपराध दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक श्रीमती नीरू निर्मलकर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह जोरातराई बाजार चौक के पास रहती है और रोजी मजदूरी का काम करती है। 1 नवंबर की शाम को 7:30 बजे वह रवि किराना दुकान जोरातराई में सामान खरीदने गई हुई थी। वहां पर गांव का ही आरोपी बेनू उड़िया बैठा हुआ था। प्रार्थिया ने दुकान वाले लड़के से कहा कि जब मैं तुम्हारे दुकान में आती हूं तो देखती हूं की दुकान के पास महफिल जमी रहती है तुम लोगों को बैठाकर क्यों रखते हो, तुरंत सामान भी नहीं देते हो। यह सुनकर दुकान के पास बैठा आरोपी बेनू उड़िया गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर महिला के साथ मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया था।