दुर्ग। शांति नगर दुर्ग में दुर्गा मंच के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेल रहे आरोपियों को मोहन नगर पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गा मंच के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे हैं।इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख कुछ जुआरी भाग निकले ।पुलिस ने मौके पर आरोपी राकेश लालवानी 45 वर्ष निवासी कादंबरी नगर दुर्ग तथा बबलु कौशल उर्फ गब्बर निवासी शांति नगर को पकड़ा। उनके पास से कुल 1050 रुपए और ताश पत्ती जप्त की गई है।
इसी तरह उतई थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री करते हुए उतई पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि पाटन पुल उतई नहर नाली के पास शिव मंदिर के पीछे आरोपी देवेंद्र कुर्रे उर्फ गोलू 39 वर्ष पिता दुकालू राम कुर्रे निवासी परसाही वार्ड नंबर 11 थाना उतई अवैध रूप से प्लास्टिक की थैली में देसी मसाला 17 पौवा शराब रखकर बिक्री कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब को जब्त किया। आरोपी के पास से कुल 1870 रुपए कीमत की शराब एवं बिक्री की रकम 450 रुपए जब्त किए गए। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत कार्रवाई की गई है।