सूरजपुर के नए पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर

सूरजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम. आर. अहिरे हटाए गए, छत्तीसगढ़ सरकार ने देर रात्रि आदेश जारी कर 2011 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी प्रशांत कुमार ठाकुर को सूरजपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है, पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रशांत कुमार ठाकुर का सूरजपुर सातवां जिला होगा, अभी वर्तमान में वे पांचवी बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल जगदलपुर में सेनानी के पद पर पदस्थ थे,

सरगुजा संभाग में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या मामले को लेकर विष्णु देव साय सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। राज्य सरकार ने सूरजपुर के वरिष्ठ एसपी एमआर अहीरे को हटा दिया है। उनकी जगह अब प्रशांत कुमार ठाकुर को जिला पुलिस की कमान सौंपी गई है, इस संबंध में गृह विभाग ने देर रात आदेश जारी कर दिया है।

दरअसल 13 अक्टबूर को प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और उसकी मासूम बेटी का बड़ी बेहरमी के साथ कत्ल कर दिया गया। कत्ल का आरोप कुलदीप साहू नाम के शख्स पर है। पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू, आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, फूल सिंह उर्फ रिंकू सिंह, चंद्रकांत चौधरी उर्फ सीके चौधरी और सूरज साहू को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग गया था और यह तय हो गया था कि राज्य सरकार किसी भी समय सूरजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम आर अहीरे को हटा सकते हैं पुलिस की कार्यवाही आम लोगों में जन चर्चा का विषय बना हुआ था।

सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या तथा उसके बाद मचे बवाल के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह एक्शन लिया है। यह माना जा रहा था कि सूरजपुर में मचे बवाल को देखते हुए एम .आर. अहिरे की छुट्टी तय मानी जा रही थी। पिछले कुछ महीने में किसी आईपीएस अफसर पर यह तीसरी कार्रवाई है।

सूरजपुर के नए पुलिस कप्तान प्रशांत कुमार ठाकुर का पुलिस अधीक्षक के रूप में यह सातवां जिला होगा प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक के रूप में सर्वप्रथम जशपुर से पुलिस कप्तान की पारी खेलना चालू किया फिर वे बेमेतरा, बलौदा बाजार, दुर्ग, जांजगीर चांपा ,एवं धमतरी में पुलिस कप्तान का दायित्व बखूबी निभाया प्रशांत कुमार ठाकुर पूर्व में मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *