आरक्षक के घर हुई चोरी, जांच मे जुटी पुलिस

दुर्ग। शनिवार की देर रात दो चोर ने एक आरक्षक के घर में घुसकर परिवार वालों को डरा धमका कर सोने चांदी के गहने एवं नगदी रकम की चोरी कर लिए। पदमनाभपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।जानकारी के मुताबिक आरक्षक कौशल सिन्हा की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति की रात्रि गश्त मे ड्यूटी लगी हुई थी। रात को खाना खाकर वह अपने कमरे में बच्चों के साथ सोई हुई थी। रात लगभग 1:15 बजे घर के अंदर अलमारी खोलने की आवाज आई तब वह नींद से जागकर देखी तो एक आरोपी दरवाजा खोलकर लॉकर को तोड़ रहा था। उसने सोने चांदी के गहने एवं पर्स को अपने पास रख लिया था। जब पीड़िता को चोर ने देखा तो उसे चाकू दिखाकर डराया और कहा कि शोर मचाओगी तो तुम्हें नुकसान पहुंचाएंगे। इस दौरान उसके दोनों बच्चे भी जाग गए थे। दूसरा आरोपी भी वहां पहुंचा। मौका पाकर महिला घर के बरामदे में आ गई और जोर-जोर से चोर चोर कर आवाज़ लगाई। इस दौरान दोनों आरोपी नगदी रकम सोने चांदी के जेवरात लेकर भाग निकले।

चोरी की गई सामान

जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने सोने का गुलबंद, सोने का कान का टॉप्स, सोने का मंगलसूत्र, मराठी मला, 12 नड सोने का गेहूं दाना, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी की पायल, चार सोने की फुल्ली, एक जोड़ी सोने की बाली, एक छोटा लॉकेट, पायल, चांदी का कड़ा, दो सोने की अंगूठी ,आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित नगदी रकम की चोरी कर लिए।

पुलिस की जांच

पदमानाथपुर थाना टीम साथ ही क्राइम की टीम इस मामले की जांच कर रही है.. आश पास के cctv फुटेज खांगाले जा रहे है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *