दुर्ग। पीड़िता द्वारा अपने बड़े पुत्र की शादी पति के पुराने मित्र की लड़की से नहीं करना पीड़िता को भारी पड़ गया। आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5),251(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
मानसरोवर कॉलोनी हनोदा निवासी श्रीमती सोना पटेल पति स्वर्गीय भगवान दास पटेल ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति का कोविड-19 में निधन हो गया था। उनकी जगह पर उसके बड़े पुत्र उदित कुमार पटेल को सहायक उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति मिली है। उसके पति के पुराने मित्र भगवान प्रसाद बरमैया के साथ उनके अच्छे संबंध थे और घर आना-जाना था। पति के देहांत के बाद लालच में आकर भगवान प्रसाद बरमैया अपनी बेटी आरती बरमैया की उसके पुत्र से शादी करने की जिद करने लगे। इस पर पीड़िता ने कहा कि वह अपनी बेटी आयुषी की शादी के बाद ही बेटे की शादी करेगी।इसके बाद पीड़िता अपनी बेटी आयुषी पटेल के साथ डी मार्ट सामान खरीदने जा रही थी। इसी दौरान सर्विस रोड के पास अचानक भगवान प्रसाद बरमैया, उसकी पुत्री आरती, रोहित बरमैया एवं अन्य रिश्तेदार पीड़िता को रोड पर ही रोक कर विवाद करने लगे और कहने लगे कि वह अपने लड़के की शादी मेरी बेटी से क्यों नहीं कर रही है।इसके बाद आरोपियों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्के से मारपीट की।