चार पहिया वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार घायल,अस्पताल में भर्ती

दुर्ग। दशहरा कार्यक्रम देखने जा रहे प्रार्थी की मोटरसाइकिल को अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी एवं गाड़ी में पीछे बैठे उसके भांजे टोप राम साहू को चोटे आई और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। जेवरा सिरसा चौकी पुलिस अज्ञात चार पहिया वाहन चालक के खिलाफ धारा 125 (बी), 381 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है। जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि प्रार्थी वीरेंद्र साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह 12 अक्टूबर को अपने भांजे टोप राम साहू के साथ रवेलीडीह से ग्राम जेवरा दशहरा कार्यक्रम देखने के लिए मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 ए क्यू क 4574 पर सवार होकर जा रहे थे। ग्राम समोदा पूनम राइस मिल के सामने जेवरा सिरसा की ओर से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन के चालक में तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे प्रार्थी एवं उसके भांजे को चोटे आई और उन्हें इलाज के लिए कचान्दुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था।प्रार्थी के भांजे को गंभीर चोट आने के कारण उसे रेफर कर शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत के बाद मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *