गरियाबंद जिले में हो रही राज्य शासन के आदेश की अवहेलना,,1 महीना बीत जाने के बाद भी राजस्व निरीक्षकों को नही किया गया भार मुक्त,,

गरियाबंद:- बीते माह हुए राजस्व निरीक्षकों के स्थानांतरण के बाद भी गरियाबंद के आला अधिकारी राजस्व निरीक्षकों को भार मुक्त न कर राज्य शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए नज़र आ रहे है,,जानकारी के मुताबिक बीते महीने 13 सितम्बर को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा 28 राजस्व निरीक्षकों का तबादला अन्य जिलों में किया गया था और उन्हें 15 दिन के भीतर नवीन पदस्थापना जिलों में जाकर पद ग्रहण करना था जिसमे गरियाबंद जिले के 3 राजस्व निरीक्षकों का भी नाम तबादला लिस्ट में शामिल था पर आज 1 महीना बीतने के बाद भी राजस्व निरीक्षकों को जिले के आला अधिकारी के द्वारा भार मुक्त नही करते हुए शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है,,वही दूसरी ओर राजस्व निरीक्षकों को प्रशासनिक कार्यवाही होने का डर भी सता रहा है क्योंकि आदेश में यह भी साफ साफ लिखा हुआ है कि अगर समयावधि में पदभार ग्रहण न करने पर सम्बंधित अधिकारी के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी,,इसके बावजूद जिले के आला अधिकारी के द्वारा भारमुक्त न कर राज्य शासन के आदेश की अवहेलना खुले तौर पर की जा रही है,,वही सूत्रों के हवाले से खबर यह भी मिली है कि रिलीवर के नही आने से राजस्व निरीक्षकों को भारमुक्त नही किया जा रहा है वही दूसरी ओर जिले के दो नायाब तहसीलदारों का भी तबादला हुआ है पर बगैर रिलीवर आये ही नायाब तहसीलदार को भारमुक्त कर उन्हें नवीन पदस्थापना जिला भेज दिया गया,,ऐसे में एक ही जिले के एक ही विभाग में अलग अलग नियम कैसे बनाकर राजस्व निरीक्षकों को राज्य शासन के आदेश में बाद अब तक रोककर भारमुक्त न करना और बगैर रिलीवर के आने से पहले नायाब तहसीलदार को भारमुक्त कर देना जिला प्रशासन के अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *