दुर्ग। आदित्य नगर चौक में टीवीएस जूपिटर को खड़ी कर पेट्रोल लाने जाना प्रार्थी को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने जुपिटर वाहन की चोरी कर ली। वहीं होटल कैम्बियन ग्रीन चौक के सामने खड़ी एक्टिवा वाहन की भी अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। दोनों ही मामले में मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी देवेंद्र कुमार रामटेके ने मोहन नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि वह वार्ड नंबर 20 नवीन स्कूल के पास आदित्य नगर दुर्ग का रहने वाला है और प्राइवेट कार्य करता है। 25 अगस्त की रात को 8:00 बजे उसकी सास राजकुमारी मेश्राम के नाम से रजिस्टर्ड वाहन टीवीएस जूपिटर क्रमांक सीजी 07 बीके 2117 को रात लगभग 8:00 बजे आदित्य नगर चौक में खड़ी कर हैंडल लॉक कर दिया था और वह पेट्रोल लेने के लिए गया हुआ था।थोड़ी देर बाद जब वह वापस आया तो देखा उसकी स्कूटी गायब थी। अपने स्तर पर पतासाजी करने पर जब गाड़ी नहीं मिली तब उसने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
इसी तरह युवराज सिंह सेंगर ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह वार्ड नंबर 18 बिजली ऑफिस के पीछे दुर्ग का रहने वाला है। 8 अक्टूबर की रात को वह अपने बहन के नाम से रजिस्टर वाहन एक्टिवा क्रमांक सीजी 07 बीई 0891 को होटल कैंम्बियन ग्रीन चौक के सामने खड़ी करके अपने दोस्त अभिराज राजानी के साथ कार से गरबा कार्यक्रम देखने के लिए भिलाई गया हुआ था। रात 1:00 बजे जब वापस आया तो देखा खड़ी किए गए स्थान पर उसकी एक्टिवा नहीं थी। चोरी गए वाहन की कीमत लगभग 15000 रुपए आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।