दुर्ग। अति प्राचीन सिद्ध पीठ श्री किल्ला मंदिर तमेर पारा दुर्ग में स्वयं भू हनुमान जी के प्रांगण में क्वांर नवरात्रि के अवसर पर ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किया गया है ।
05 अक्टूबर शनिवार को शाम 7 बजे विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा अति प्राचीन सिद्ध पीठ श्री किल्ला मंदिर के स्वयं भू हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किए और ज्योति कलश का दर्शन लाभ प्राप्त किए । तत्पश्चात अति प्राचीन सिद्ध पीठ श्री किल्ला मंदिर के 600 वर्षो के इतिहास में स्वयं भू हनुमान जी एक चरण भू गर्भ पाताल में होने की जानकारी तथा श्री किल्ला मंदिर से स्थानीय छाता गढ़ तक के सुरंग के अवशेष के दर्शन किए तथा पुरातत्व से परिपूर्ण शट कोणीय गर्भ गृह में विराजित भगवान लक्ष्मीनारायण के दर्शन किए । सांसद विजय बघेल ने पूरे मंदिर परिसर का दर्शन लाभ लिए तथा इन पुरातत्व और दुर्लभ भगवान की प्रतिमाओं का सरंक्षण की आवश्यकता तथा मंदिर के पुरुत्थान के लिए हर संभव मदद की बात की ।
इस अवसर पर किल्ला मंदिर लोक न्यास के अध्यक्ष सुदर्शन महलावर , सचिव शंकर लाल ताम्रकार , सह सचिव द्रोण ताम्रकार, बलदेव ताम्रकार, नरोत्तम ताम्रकार, गैंदलाल ताम्रकार, विनायक ताम्रकार, अनिल ताम्रकार, संदीप ताम्रकार, चंद्रदीप ताम्रकार, आशीष, सुनील , धीरेंद्र, आनंद , अंजय , विनीत, जीत यादव, प्राचिश तिवारी , गुलाब मंगलानी, संजय खंडेलवाल, अतुल , इंजीनियर रोशन ताम्रकार, आदि बहुत से भक्त गण उपस्थिति थे ।यह जानकारी द्रोण ताम्रकार सह सचिव किल्ला मंदिर लोक न्यास के द्वारा प्रदान की गई ।