दुर्ग।स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित ग्राम वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता अभियान के इस कार्यक्रम में पहले महाविद्यालय के एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा महाविद्यालय और आस पास के मैदान को साफ किया गया। दूसरे दिन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हर एक क्लासरूम, कॉरिडोर, सभी प्रयोगशाला की साफ सफाई की। दूसरे दिन महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापक गण, कर्मचारियो ने यह शपथ लिया कि वे स्वच्छता के कार्यक्रम को एक ही दिन नहीं वरन अपने जीवन में नित्य प्रतिदिन करते रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे इस कार्यक्रम में एनएसएस वॉलिंटियर्स ने ग्राम धनोरा में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने विभिन्न स्वच्छता नारों के माध्यम से स्वच्छ रहने एवं जीवन में स्वच्छता अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही पॉलिथीन, पाउच इनका उपयोग न करने की सलाह दी। इसी दौर में विद्यार्थियों ने नशा मुक्त भारत अभियान में भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महाविद्यालय महाविद्यालय की विद्यार्थियों ने आनंद सरोवर प्रजापति ब्रह्म कुमारी आश्रम में जाकर नशा अभियान कार्यक्रम में भाग लिया। वहां लोगों को स्वच्छता एवं नशा न करने की सलाह भी दी और नशा न करने के लिए शपथ ली। स्वच्छता अभियान के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक गण समस्त कर्मचारी और महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।