पद्मनाभपुर में सजा दुर्गा व राम का दरबार

दुर्ग।शहर के सर्वश्रेष्ठ बढ़े पंडालो में से एक जनता मार्केट पद्मनाभपुर में 30 साल से अलग अलग थीम में पंडाल में चालित झांकी का प्रदर्शन श्री नवयुवक दुर्गाउत्सव समिति द्वारा निशुल्क दर्शन व पार्किंग के साथ दर्शनार्थियों को उपलब्ध कराया जाता है इस बार भी सम्पूर्ण ब्रम्हांड के स्वामी प्रभु श्री रामलला का दरबार की भव्य चलित झांकी दिखाई गई हैं जिसमे रामसीता स्वंयम्बर तड़का वध सबरी व रामेश्वर पूजा के साथ ही भव्य रावण वध व माई की कुटीया में माता दुर्गा विराजमान हैं समिती के सदस्य राजेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को पंचमी की महाआरती व नवमी 12 तारीख को महाभण्डारा व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *