दुर्ग। थाना पुलगांव अंतर्गत ग्राम गनियारी में हुई दादी पोती हत्याकांड मामले से अब तक पर्दा नहीं उठ पाया
है। घटना के लगभग 7 महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। लगभग दो माह पूर्व सविता साहू के पिता एवं उनके पड़ोसी संतोष निषाद का नार्को टेस्ट करवाने अहमदाबाद गुजरात लेकर पुलगांव थाना की पुलिस टीम गई हुई थी, जहां उनका नार्को टेस्ट किया गया है। 2 माह बीत जाने के बावजूद भी अब तक रिपोर्ट नहीं आई है जिससे मामला अनसुलझा हुआ है। पूर्व में इस मामले में आईजी दुर्ग रेंज द्वारा आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 25000 रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की जा चुकी है। मामले को सुलझाने एवं आगे जांच के लिए पुलिस अब नार्को टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
उल्लेखनीय कि 6 मार्च 2024 की रात को ग्राम गनियारी में 62 वर्षीय राजवती साहू एवं उसकी 16 वर्षीय पोती सविता साहू की अज्ञात आरोपियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी । दूसरे दिन सुबह खून से लथपथ दोनों का शव देखकर परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी गई थी। आसपास के कई लोगों से पूछताछ एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया था। इसके बावजूद भी आरोपियों तक पुलिस पहुंच नहीं पा रही थी। सफलता नहीं मिलने पर संदेहियों का नार्को टेस्ट करने का निर्णय पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा लिया गया था। इसके बाद न्यायालय से भी अनुमति ली गई थी। लगभग दो माह पूर्व पुलगांव पुलिस सविता साहू के पिता एवं संदेही पड़ोसी संतोष निषाद का नार्को टेस्ट करवाने के लिए अहमदाबाद गुजरात लेकर गई हुई थी। अहमदाबाद में एक्सपर्ट टीम ने पूछताछ एवं अन्य जानकारी लेने के बाद दोनों का नार्को टेस्ट किया था।