पारंपरिक खेलों के आयोजन से उत्साह  का बना माहौल, खेलों ने बढ़ाया मेलजोल

भिलाईनगर। भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत आज छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 का भव्य शुभारंभ हुआ। 3 माह तक चलने वाली इस ओलंपिक में छत्तीसगढ़ के सभी परंपरागत खेलों का प्रदर्शन किया जाएगा।  आज राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से खेल प्रारंभ हुआ, निगम के सभी जोन में इसका आयोजन किया गया।  इन आयोजनों में शहर के नागरिकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया, इस दौरान निगम के सभी जनप्रतिनिधि भी उपस्थित हुए और खेल में शामिल होकर सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। गिल्ली डंडा, पिटठूल, भौंरा चलाने जैसे पारंपरिक खेलों के आयोजन को लेकर बच्चे बड़े एवं महिलाओं में उत्साह दिखा। ओलंपिक के पहले दिन जोन 01 नेहरू नगर के अंतर्गत फरीद नगर मैदान में गिल्ली डंडा, भौंरा, पिटठूल और कंचा बाटी खेल  का आयोजन किया गया , इसी प्रकार जोन 02 वैशालीनगर में रस्साकसी, बिल्लस, गिल्ली डंडा, भौंरा, पिटठूल और कंचा बाटी खेल आयोजित हुआ ,जिसमें क्षेत्र के नागरिकों ने भाग लिया और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आनंद लिया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य एवं खेल विभाग के प्रभारी आदित्य सिंह, संदीप निरंकारी, लालचंद वर्मा, अरविंद राय, जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्या, कोमलदास टंडन सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। 6 से 11अक्टूबर तक होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल आयोजन की विशेष बात है कि इसमें किसी भी उम्र के नागरिक खेल में भाग ले सकते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उददेश्य से आयोजित किए जाने वाले छत्तीसगढ़ी ओलंपिक को लेकर भिलाई निगम के महापौर श्री नीरज पाल लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।निगम के अधिकारियों को खेल सामग्री और खेल मैदान दुरुस्त करने के निर्देश दिए है तथा निगम के क्षेत्र के अधिक से अधिक नागरिकों को 6 दिवसीय ओलंपिक खेल में भाग लेने हेतु अपील की जा रही है ताकि हमारे राज्य पारंपरिक खेलों को बढ़ावा मिल सके।
6 से 11 अक्टूबर तक होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में शहर के आम नागरिक, खिलाड़ी, पुरुष, महिलाएं, युवा, 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष तक व 40 वर्ष उम्र से अधिक के व्यक्ति भी भाग ले सकते हैं। खेल में भाग लेने के लिए उन्हें अपने संबंधित जोन कार्यालय के माध्यम से पंजीयन कराना होगा कि वह किस खेल में भाग लेना चाहते हैं। पंजीयन कराने के लिए नेहरू नगर जोन के सहायक राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर मोबाइल नंबर 9826947891, वैशाली नगर जोन के सहायक राजस्व अधिकारी जगदीश तिवारी मोबाइल नंबर 7828984915, जोन क्रमांक 3 मदर टेरेसा नगर के सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम मोबाइल नंबर 9589015929, जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर के सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू मोबाइल नंबर 9425245007 तथा जोन क्रमांक 5 सेक्टर 6 के सहायक राजस्व अधिकारी मलखान सिंह सोरी मोबाइल नंबर 9977421330 के पास कार्यालयीन समय एवं अवधि में संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं इसके अलावा जोन कार्यालय से भी संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।
14 प्रकार के खेल जिसमें गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद जैसे खेल शामिल है जिसमें भाग लिया जा सकता है।
महापौर श्री नीरज पाल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़िया खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है भिलाई निगम के प्रत्येक जोन क्षेत्र में इसका आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में निगम श्री आयुक्त लोकेश चंद्राकर एवं अपर आयुक्त श्री अशोक द्विवेदी ने जोन आयुक्तों को निर्देश जारी कर दिए हैं। खेल के आयोजन एवं खेल नियमों की जानकारी भी मितान क्लब के सदस्यों को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *