दुर्ग। प्रतिबंधित नशीली दवाइयां की बिक्री कर रहे दो आरोपियों को पकड़ने में पदमनाभपुर थाना पुलिस को सफलता मिली है।दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिला किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 129 स्ट्रीप में कुल 1265 टैबलेट एवं 184 नशीली कैप्सूल को जब्त किया है।
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अवैध रूप से लाभ अर्जित करने एवं नौजवानों के शरीर में जहर खोलने का काम करते हुए केंद्रीय जेल दुर्ग कैंटीन के पास प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेच रहे हैं। सूचना मिलते ही accu टीम,पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव के नेतृत्व में टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगे परंतु पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। आरोपी हार्दिक भोई पिता अमर भोई 23 वर्ष निवासी पचरीपारा, हनुमान मंदिर के पास दुर्ग तथा दिलीप साहू पिता पीलू राम साहू 34 वर्ष निवासी कसारीडीह वार्ड नंबर 44 को पूछताछ में लिया। आरोपियों ने नशीली दवाइयां बेचना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 1265 टैबलेट एवं 184 नशीली कैप्सूल तथा बिक्री की रकम 1000 रुपए जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 8,21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल दाखिला किया गया है।