दुर्ग। 15 सितंबर को दुर्ग से विशाखापट्टनम वंदेभारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। वे टाटानगर से देश के अन्य शहरों के लिए 10 वंदेभारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। इसको लेकर ट्रेन के रैक को लाकर स्टेशन के समीप खड़ा किया गया है।
जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन के लिए दुर्ग के आठ टीटीई और कोच अंटेडर ट्रेनिंग के लिए रिजर्व किए गए है । इनमें दो महिला टीटीई हैं। इन्हें नागपुर, बिलासपुर में ट्रेनिंग दी जा रही है। वंदेभारत चेयर कार रैक बुधवार को दुर्ग पहुंच गई है । ट्रेन दुर्ग, रायपुर, महासमुंद होकर आठ घंटे में विशाखापट्टनम पहुंचेगी। और वहां एक घंटे के स्टापेज के बाद दुर्ग वापसी के लिए रवाना होगी। प्रारंभ समय के मुताबिक यह ट्रेन रात 11 बजे दुर्ग वापस लौटेगी। रायपुर रेल मंडल के स्वामित्व वाली यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। इसको लेकर यात्रियों में हर्ष व्याप्त हो गया है।