दुर्ग। अज्ञात वाहन चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थिया के पिता की ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे जाकर गिर गई। इससे ट्रक चला रहे प्रार्थिया के पिता को चोंटे आई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मोहन नगर पुलिस ने धारा 125 (ए ),281 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। आरटीपी स्कूल के पास डावडी रोड डोंबिवली मुंबई निवासी प्रार्थिया पूजा पटेल ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिताजी लालमणि पटेल का ट्रक क्रमांक एम 04 एचडी 0590 है, जिसे वह स्वंय चलाते हैं। 6 सितंबर को वह नागपुर से सामान भरकर रायपुर ले जा रहे थे। रात्रि लगभग 12:30 बजे झरोखा पैलेस के पास राजनांदगांव से रायपुर हाईवे के पास पहुंचे थे कि इस समय किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसके पिता के ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे पिता का ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे रोड में जा गिरा। इससे उसके पिता को सीने, पीठ, सिर आदि में चोंटे आई और उन्हें पहले इलाज के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय दुर्ग ले जाया गया, वहां से उन्हें रेफर कर मेकहारा रायपुर में भर्ती किया गया है।