दुर्ग। लेकर विवाद हो गया। पीड़िता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपिया के खिलाफ धारा 296, 351( 2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक ओम नगर वार्ड नंबर 58 उरला निवासी श्रीमती कमला नेताम ने शिकायत दर्ज कराई कि वह घरेलू काम करती है। उसके ही पड़ोस में रहने वाली नीतू कैलाश भोंडे पति कैलाश भोंडे रहती है। जिसको निजी जरूरत के लिए पीड़िता ने अपनी पहचान से फाइनेंस करवा कर 70 हजार रुपए दिए थे।उक्त रकम को मांगने के लिए जब वह अपने पति रूप नारायण नेताम के साथ 31 अगस्त की रात को आरोपिया के घर के सामने गई तो नीतू कैलाश भोंडे ने पैसा देने से मना करते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।