पूरे मोहल्ले में घूम-घूमकर आयुक्त प्रशिक्षु IAS लक्ष्मण तिवारी ने देखी सफाई व्यवस्था

दुर्ग। 30 नवंबर/नगर पालिक निगम दुर्ग के आईएएस प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी निरंतर मॉर्निंग विजिट में निगम के क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने स्वच्छ एवं सुंदर दुर्ग की परिकल्पना के तहत अधिकारियों को विशेष साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में निगम प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने अधिकारी सहित सफाई दरोगा व सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्रों का सुबह दौरा करने का निर्देश दिया हुआ है। स्वास्थ्य विभाग अमला प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था बनाए रखने गली, मोहल्लों में भ्रमण कर रहे हैं।आज निगम प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी सुबह वार्ड क्रमांक 45,वार्ड पद्मनाभपुर,वार्ड क्रमांक 44 गुरुधासीदास वार्ड,क्रमांक 18 शक्ति नगर क्षेत्र,वार्ड 7 शिक्षक नगर लुचकि तालाब का निरीक्षण कर जायजा करने पहुचे, शक्ति नगर वार्ड 18 सघन बस्ती होने के कारण निगम आयुक्त ने पूरे मोहल्ले का निरीक्षण किया, उन्होंने सफाई व्यवस्था देखी और नालियों की सफाई वृहद रूप से करने के निर्देश दिए।निगमायुक्त ने कहा कि निकासी की व्यवस्था ऐसी बस्तियों में नितांत आवश्यक है,

इस दिशा में भी कार्य करें, उन्होंने सफाई को लेकर मोहल्ले वासियों से फीडबैक लिया।उन्होंने निर्देश दिए कि कचरा एक स्थान पर डंप न हो, घनी बस्ती होने के कारण डोर टू डोर कचरा का उठाव निरंतर होता रहे, वही आयुक्त ने मोहल्ले में सफाई व्यवस्था अच्छी पाई और नाली सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य मनदीप सिंह एल्डरमेन राजेश शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,शेखर वर्मा, आदि मौजूद रहे।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *