उज्जैन। भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन के निकलने के बाद भादो में उनके पुत्र विघ्नहर्ता बप्पा श्री गणेश 10 दिन के लिए विराजित होंगे जिसको लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। वहीं सभी अपने-अपने स्तर पर गणपति बाबा को विराजित करने के लिए तरह-तरह की तैयारी करने में लगे हुए हैं । एक भक्त जो लगभग १८ वर्षों से गणेश जी की मूर्ति का निर्माण कर वर्षों से गणेश उत्सव मनाते आ रहे हैं। शहर के सेठी नगर से लगे वल्लभ नगर निवासी हरीश तिवारी जो की एक प्राइवेट मेडिसिन कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत है उन्होंने भी इस वर्ष भगवान श्री गणेश की अद्भुत मूर्ति का निर्माण किया है यहां बता दे की विगत 18 वर्षों से वह शिप्रा नदी की मिट्टी लाकर स्वयं ही गणेश प्रतिमा का निर्माण घर पर करते आ रहे हैं और इस वर्ष यह उनका 19वां वर्ष है । इस वर्ष उन्होंने तकरीबन 2 फीट की मूर्ति का निर्माण किया है जिसमें उन्होंने भगवान श्री गणेश को भगवान राम का स्वरूप देने की कोशिश की है । हरीश के अनुसार उन्होंने भगवान गणेश जी के हाथ में धनुष और बाण का निर्माण किया है । श्री तिवारी हर वर्ष मूर्ति का निर्माण अपने घर में ही बाबा को विराजित करने के उद्देश्य करते हैं किंतु इस वर्ष वह अपने ही कॉलोनी में भगवान गणेश की मूर्ति को विराजित कर अपनी पत्नी अंजलि और दो बच्चे अथर्व और उर्वी के साथ 10 दिनों तक बाबा की पूजा करेंगे । हरीश उज्जैन शहर के बहुत ही उम्दा गायक कलाकार भी है जो मोहम्मद रफी के नगमा को अपने सुरीली आवाज में गाकर दर्शकों का मन मोह लेते हैं ।