दुर्ग। प्राचीन शिव मंदिर में 1 सितंबर की रात को अज्ञात आरोपी ने मंदिर में रखे श्री कृष्ण की मूर्ति एवं चांदी के आसन की चोरी कर ली। मंदिर के पुजारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 332 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।पुलिस ने बताया कि शिव मंदिर परिसर शिवनाथ नदी महमरा घाट निवासी प्रार्थी राजू शर्मा प्राचीन शिव मंदिर का पुजारी एवं देखरेख का काम करता है।मंदिर परिसर में अलग-अलग भगवानों का मंदिर है। सभी मंदिरों में दोपहर 12:00 बजे पूजा करके मंदिर परिसर स्थित वह अपने घर चला गया था। शाम 6:00 बजे मंदिरों में पूजा एवं दीया जलाने के लिए आया तो देखा कि सांई मंदिर के अंदर पीतल की पुरानी कृष्ण भगवान की मूर्ति एवं चांदी का आसान नहीं था। चोरी गए मूर्ति का वजन 2 किलो था, जिसकी कीमत 7000 रुपए एवं डालडा चांदी का आसन जिसकी कीमत 2000 रुपए थी,की चोरी अज्ञात आरोपी ने कर लिया था। आसपास तलाश करने के बाद जब मूर्ति का पता नहीं चला तब प्रार्थी ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।