रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत

दुर्ग। रेलवे स्टेशन के भीतर अलग-अलग जगह पर ट्रेन से कटे दो युवक के शव मिले हैं। जीआरपी चौकी पुलिस ने दोनों ही शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रख दिया है और उनके वारिसान की पतासाजी में जुटी है। जीआरपी चौकी के प्रधान आरक्षक रमेश मिंज ने बताया कि 27 अगस्त की रात लगभग 10:15 बजे धमधा नाका के पास राजनांदगांव एंड पर लगभग 25 वर्ष के युवक का ट्रेन से कटा शव मिला है। जब मालगाड़ी आ रही थी तब वह युवक अचानक पटरी पर लेट गया जिससे वह दो भागों में कट गया है। इसी तरह 27 अगस्त की सुबह प्लेटफार्म नंबर एक पर सारनाथ ट्रेन को कोचिंग यार्ड में ले जाने के दौरान एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रमेश मिंज ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर सारनाथ एक्सप्रेस को रोका गया था। इसके बाद उसे कोचिंग यार्ड में साफ सफाई के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर लगभग 35 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, इससे उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसने काले रंग का लोअर एवं फुल शर्ट पहना हुआ था। आसपास के लोगों ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था और इधर-उधर घूमते रहता था। दोनों ही मृतक के पास ऐसा कोई सामान नहीं मिला जिससे उनकी पहचान हो सके। दोनों ही अज्ञात युवकों के शव को पुलिस ने मर्चुरी में रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *