फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद आरोपी ने 37 लाख रुपए की ठगी की। आरोपी ने महिला को विदेश यात्रा का हवाला देकर विश्वास में लिया और बैंक मैनेजर एवं आरबीआई के पत्र को दिखाकर ठगी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक श्रीमती सरिता सिंह पेशे से अधिवक्ता है ।अप्रैल महीने में सरिता सिंह का परिचय एक अनजान व्यक्ति डॉक्टर नेल्सन जैकित से फेसबुक के माध्यम से हुआ था। उसके बाद दोनों के बीच मित्रता हो गई थी। इसके बाद आरोपी डॉक्टर नेल्सन ने प्रार्थिया का व्हाट्सएप नंबर मांगा। दोनों में व्हाट्सएप पर चर्चा होते रहती थी। एक बार डॉक्टर नेल्सन ने सरिता को बताया कि वह विदेश यात्रा ओमान जा रहा है, जिसकी फ्लाइट टिकट भी व्हाट्सएप पर सरिता को भेज दिया। इसके बाद आरोपी ने बैंक अकाउंट एक्सेस नहीं होने की जानकारी देते हुए रूपयों की मांग की। इस पर सरिता ने मदद करने के उद्देश्य से 6 लाख रुपए देकर उसकी मांग पूरी की। इसके बाद धीरे-धीरे आरोपी द्वारा कई किस्तों में अधिवक्ता से 37 लाख रुपए प्राप्त कर लिए गए। जब महिला ने रुपए वापसी के लिए कहा तो आरोपी ने कहा कि वह भारत पहुंचने पर उसका पैसा वापस कर देगा। बाद में आरोपी डॉक्टर नेल्सन ने एक एटीएम कार्ड भेजा और कहा कि उसके एटीएम में 4 करोड रुपए जमा है। जब सरिता एटीएम कार्ड को लेकर सिविक सेंटर स्थित एटीएम गई तो खाते में बैलेंस न्यूनतम बता रहा था।