दुर्ग।रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर 17 अगस्त की दोपहर को एक अज्ञात युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ जीआरपी पुलिस को मिला है। वहीं 19 अगस्त की दोपहर को आरक्षण कार्यालय के सामने एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला है।जीआरपी पुलिस ने दोनों ही अज्ञात पुरुष के शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा है और उनके वारिसान की पतासाजी में जुटी है। जीआरपी चौकी के प्रधान आरक्षक विजय पैकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के चेहरे पर मूंछ एवं बड़ी हुई दाढ़ी है। उसके एक हाथ एवं पैर के घुटने के नीचे हिस्से में हाल ही में आग से झुलसने का निशान भी बना हुआ है। उसने बदन पर चादर लपेट रखा था। वहीं जीआरपी चौकी के सलीम खान ने बताया कि 19 अगस्त की दोपहर लगभग 1:30 बजे आरक्षण कार्यालय के सामने लगभग 60 वर्षीय वृद्ध का शव मिला है उसके चेहरे पर सफेद रंग की लंबी दाढ़ी व मूंछ है। उसने नीला छींटदार फुल शर्ट पहना हुआ था। दोनों ही मामले में जीआरपी पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।