भिलाईनगर/ आयुक्त रोहित व्यास ने निगम के कार्यो में कसावट लाने निगम के जोन आयुक्तों के प्रभार में आंशिक फेरबदल करते हुए नवीन प्रभार के आदेश प्रसारित किये है। आयुक्त श्री व्यास ने जारी आदेश में जोन क्रमांक-02 वैशाली नगर में पदस्थ श्रीमती पूजा पिल्ले को जोन क्रमांक-04 शिवाजी नगर खुर्सीपार में जोन आयुक्त का दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार जोन क्रमांक-04 में पदस्थ जोन आयुक्त श्री अमिताभ शर्मा को जोन क्रमांक-03 मदर टेरेसा नगर में तथा जोन क्रमांक-03 में जोन आयुक्त की जिम्मेदारी निभा रहे सुश्री येशा लहरे को जोन आयुक्त जोन क्रमांक-02 की जिम्मेदारी सौंपी है। अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी को आयुक्त ने नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 69 (4) क प्रयोग करते हुए अपनी शक्तियों प्रत्यारोपित कर तृतीय एवं चतुर्थ कर्मचारियों के भविष्य निधि की अग्रिम राशि की स्वीकृति नियमित नियुक्ति उपरान्त सर्विस बुक का प्रमाणीकरण एवं हस्ताक्षर, शैक्षणिक एवं जाति प्रमाण पत्रों का सत्यापन हेतु अधिकृत करते हुए सर्व विभाग प्रमुख अधीक्षण अभियंता, जोन आयुक्त, सहायक अभियंता, उपअभियंता, सहायक राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक के अलावा शेष कर्मचारियों की नस्तियों स्वतंत्र रूप से अर्जित अवकाश, आकस्मिक अवकाश, वेतन एवं अन्य भत्ते की स्वीकृति नियमानुसार प्रदान करने तथा सेवानिवृत्त एवं मृत अधिकारी कर्मचारियों के परिवार कल्याण, समूह बीमा दावा का भुगतान, अंतिम भुगतान के प्रकरण एवं पासबुक एवं संचालनालय के पत्र पर हस्ताक्षर करने के साथ ही अधिकारी कर्मचारी आकस्मिक मृत्यु उपरांत अनुग्रह राशि की स्वीकृति का दायित्व सौंपे है।