दुर्ग नगर निगम में काम करने वाले सैकड़ो कर्मचारी आज दुर्ग नगर निगम पहुंचकर अपनी वेतन के मांग के लिए विरोध प्रदर्शन किया,, आपको बता दे की दुर्ग नगर निगम में काम करने वाले हर वर्ग के कर्मचारीयों ने वेतन की मांग को लेकर इससे पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं,, कर्मचारियों का कहना है कि शासन की नियम अनुसार उन्हें 10 तारीख तक वेतन का भुगतान कर दिया जाना चाहिए परंतु हर महा उन्हें विलंब से ही वेतन मिलता है जब तक उनके द्वारा दुर्ग नगर निगम में एकत्र हो प्रदर्शन नहीं किया जाता,, वहीं अगर ठेकेदारों की बात की जाए तो उन्हें नगर निगम द्वारा समय से पहले ही भुगतान कर दिया जाता है,,,, कर्मचारी संघ के द्वारा कहा गया कि अगर दुर्ग नगर निगम का वेतन भुगतान का यही रवैया रहा तो वह आगे इससे कड़ा विरोध प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करेंगे,,, वही इस पूरे मामले में आयुक्त के निजी सहायक शुभम गोयल ने बताया कि निगम में आज शाम तक सारे कर्मचारी के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा वही वेतन भुगतान में देरी की वजह उन्होंने राजस्व में कम वसूली को बताया।