आने वाले नगरी निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन

आने वाली नगरी निकाय चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा कवायदि तेज कर दी गई है इसी क्रम में दुर्ग जिले में आम आदमी पार्टी द्वारा एक कार्यकर्ता सम्मेलन दुर्ग में आयोजित किया गया जहां प्रदेश से आये युवा नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रिचार्ज करने के साथ ही आसन्न चुनाव को देखते हुए प्रत्याशी चयन के लिए लोगों को टॉपिक दिए भी और उनसे सलाह मशविरा भी किया इस बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री तेजेंद्र तोयकर ने कहा कि जिस तरीके से अभी आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है और पूरे देश में दो जगह उनकी सरकार है अगर छत्तीसगढ़ में भी उनकी सरकार बनती है तो उन राज्यों का मॉडल छत्तीसगढ़ में भी लाया जाएगा क्योंकि दिल्ली और पंजाब के बाद अब दूसरे राज्यों में भी अच्छे से कार्य करना चाहती है जिसका सफल मॉडल लोगों के सामने दो राज्यों का है वही इस बार इस सम्मेलन में शिरकत कर रहे बीते चुनाव में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी रहे संजीत विश्वकर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी आने वाले चुनाव में पूरे 60 वार्ड में अकेले चुनाव लड़ेगी और महापौर पद का प्रत्याशी भी उतारेगी जिसके लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया और आने वाले दिनों में बैठकों का दौर जारी रहेगा जिससे अच्छे से अच्छे प्रत्याशी चयन किया जा सके और आम आदमी पार्टी ज्यादा से ज्यादा अपने प्रत्याशी जीतकर ला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *