दुर्ग।24 नवंबर/ नगर निगम आयुक्त ( आईएएस ) लक्ष्मण तिवारी ने आज निगम मुख्य कार्यालय के विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को अपने दफ्तरों में सफाई रखने के निर्देश दिए, मुख्य आवक-जावक शाखा के निरीक्षण के दौरान पत्राचार को शीघ्र ही प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राप्त होने वाले पत्र बहुत महत्वपूर्ण होते हैं इन्हें अति शीघ्र प्रेषित करने का कार्य करें। विभागों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति का भी जायजा लिया। विभिन्न कार्यों से आने वाले लोगों से प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने चर्चा कर उनके निगम दफ्तर आने का कारण पूछा और समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए। बहुत से ऐसे प्रमाण पत्र जो मितान योजना से जुड़े हुए हैं इसके माध्यम से उन्हें घर पहुंच सेवा प्राप्त होती है। उसकी जानकारी उन्होंने जरूरतमंद लोगों को दी।इस दौरान उन्होंने योजना का संचालन कर रहे अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि योजना से संबंधित डिस्प्ले आवश्यक रूप से शाखा के बाहर लगे हुए हो जिससे हितग्राहियों को भटकने की आवश्यकता न हो और वे आसानी से योजनाओं का लाभ उठा सकें। निगम आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने आज इन सभी विभागों में पहुँचकर स्टेनो कक्ष, स्थापना शाखा, स्वास्थ्य विभाग, जन सूचना राजस्व विभाग,लेखा विभाग, अभियंता कक्ष, स्थापना कक्ष, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा आदि का निरीक्षण कर विभागीय कार्यों की अधिकारियों से जानकारी ली साथ हाजिरी रजिस्टरों की जांच। निरीक्षण के दौरान। कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,लेखाधिकारी राज कमल बोरकर,शुभम गोइर एवं आदि मौजूद रहे।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी