दादी- पोती हत्याकांड में नार्को टेस्ट कराने अहमदाबाद गई टीम

दुर्ग। ग्राम गनियारी थाना पुलगांव में हुई दादी- पोती की हत्या मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को नार्को टेस्ट का सहारा लेना पड़ रहा है। पुलिस की टीम मृतका सविता साहू 17 वर्ष के पिता एवं पड़ोस में ही रहने वाले संदेही संतोष निषाद को लेकर गुजरात रवाना हो गई है। वहां पर दोनों ही लोगों का पूछताछ के बाद नार्को टेस्ट लिया जाएगा।
6 मार्च की रात को राजवती साहू एवं उसकी पोती सविता साहू की अज्ञात आरोपियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी। आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को सफलता नहीं मिलने पर संदेहियों का नार्को टेस्ट कराने का निर्णय पुलिस अधिकारियों द्वारा लिया गया था। इसके बाद न्यायालय से अनुमति ली गई थी। पुलगांव पुलिस सविता साहू के पिता एवं संदेही पड़ोसी संतोष निषाद को नार्को टेस्ट के लिए अहमदाबाद गुजरात लेकर गई हुई है। इससे पूर्व भी खुड़मुडा़ में हुए हत्याकांड में जब पुलिस को सफलता नहीं मिली थी तब नार्को टेस्ट के आधार पर ही मामले को सुलझाया गया था। गुजरात गई टीम में नार्को टेस्ट लेने वाले एक्सपर्ट पहले पुलिस टीम से पूरी जानकारी लेंगे और पूछताछ का वीडियो बनाया जाएगा। इसके बाद परिवार वाले एवं संदेही संतोष से बातचीत करने के बाद नार्को टेस्ट लिया जाएगा। एक्सपर्ट टीम पूछताछ के बाद कुछ प्रश्न बनाएंगे और पूछताछ के बाद मशीन द्वारा जांच कर निर्णय निकाला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 7 मार्च 2024 को गनियारी गांव में 62 वर्षीय राजवती साहू और कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाली उसकी 17 वर्षीय पोती सविता साहू की खून से लथपथ लाश मिली थी। अज्ञात आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी थी। राजवती के तीन बेटे गांव में ही दूसरी जगह घर बनाकर रहते थे। राजवती अकेले ही घटनास्थल वाले घर में सोई थी और उसके साथ सोने के लिए उसकी पोती सविता साहू आई थी। पुलिस द्वारा कॉल डिटेल खंगाले जाने एवं लोगों से पूछताछ के बावजूद भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाई थी। पूर्व में इस मामले पर आईजी दुर्ग रेंज द्वारा आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 25000 रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की गई थी।

दोनों ही मामले पुलिस के लिए है चैलेंज-एसपी
जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि गनियारी में हुए दादी- पोती हत्याकांड एवं पुलगांव थाना अंतर्गत हुए डकैती कांड दोनों पुलिस के लिए चैलेंज बने हुए हैं।दादी पोती हत्याकांड में जिन पर संदेह था उनको अहमदाबाद गुजरात नार्को टेस्ट के लिए भेजा गया है। इस मामले को सुलझाने में नार्को टेस्ट से क्लू मिलने की उम्मीद है। पुलिस का प्रयास सतत जारी है। हमने दोनों ही मामले को साइड नहीं किया है। डकैती मामले में भी पुलिस की टीम लगातार अन्य प्रदेशों में जाकर आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही दोनों ही मामले सुलझ जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *