वेतन के लिए तरस रहे दुर्ग निगम कर्मियों के पीड़ा को दरकिनार कर शासकीय कार्यालय में कांग्रेस विधायक अरुण वोरा द्वारा सरकारी खर्चे में तामझाम से अपना जन्मदिन मनाए जाने के मुद्दे को लेकर विधायक का पुतला दहन कर कलेक्टर को शिकायत करने निकले पार्षदो व भाजपा कार्यकर्ताओं से जलते पुतले छीनकर एक जिम्मेदार पुलिस कर्मी द्वारा प्रहार किए जाने से जिला भाजयुमो अध्यक्ष नितेश साहू व पार्षद अजित वैद्य सहित अनेक कार्यकर्ता झुलस गए इससे आक्रोशित कार्यकर्ताओ ने इसे भुपेश सरकार के सरंक्षण व विधायक वोरा के इशारे पर जानबूझकर की गई कार्यवाही बताते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा व नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में पटेल चौक पर चक्का जामकर दोषी पुलिस कर्मी को बर्खास्त करने की मांग करते हुए सड़क पर लेट गए इस दौरान गुस्साए कार्यकर्ताओ ने विधायक व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया जिसके पश्चात मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक वैभव कुमार द्वारा दोषी पुलिस कर्मी पर सख्त कार्यवाही के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त कर कलेक्ट्रेट पहुँचे जहाँ जिलाधीश की अनुपस्थिति में एसडीएम जागेश्वर साहू को ज्ञापन सौपकर निगम में जन्म दिन की घटना की जांचकर पूरा खर्चा विधायक से वसुलने सरकारी कार्यालय में निजी कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की गई।
नगर निगम मुख्यालय में कार्यालयीन समय पर विधायक अरुण वोरा व सभापति राजेश यादव द्वारा खुलेआम निगम खर्चे में तामझाम से जन्मदिन मनाने व नाचगाना कर कार्यकर्ताओ व नेताओ के साथ भारी भीड़ इकठ्ठे करने से आमजनता को हुई परेशानी व कर्मचारी अधिकारियों के वेतन नहीं देने के मामले को लेकर अब भाजपा संगठन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है और इस मुद्दे पर भाजपा पार्षद व संगठन के नेताओ ने एकजूट होकर दोपहर 2बजे भाजपा कार्यालय से विधायक अरुण वोरा के पुतला जलाने निकले किंतु पटेल चौक में पुतला दहन के दौरान अचानक एक पुलिस कर्मी द्वारा जलते पुतले को लेकर कार्यकर्ताओ को तीतर बितर करने प्रहार करने से माहौल बेहद गरम हो गया अचानक हुए इस घटना स जिला भाजयुमो अध्यक्ष नितेश साहू का सिर के बाल झुलस गए,पार्षद अजित वैद्य का हाथ झुलस गया जबकि नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा सहित कई कार्यकर्ताओ के कपड़े जल गए जिससे आक्रोशित कार्यकर्ताओ ने पटेल चौक में बीच सड़क पर चक्काजाम कर लेट गए जिसके आधे घण्टे बाद पहुचे सीएसपी वैभव कुमार के आश्वसन के बाद समाप्त किया इसके पश्चात भाजपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर पोर्च के नीचे बैठकर विधायक वोरा पर कड़ी कार्यवाही करने व निगम कर्मियों को शीघ्र वेतन देने व भबिष्य में इस प्रकार के आयोजन पर रोक की मांग की गई। विधायक वोरा के खिलाफ पुतला दहन व चक्का जाम करने वाले में जिला महामंत्री ललित चंद्राकर वरिष्ठ नेता शिव चन्द्राकर,उपाध्यक्ष संतोष सोनी,मंत्री दिनेश देवांगन वरिष्ठ नेता शिव चंद्राकर मनोज अग्रवाल,कांशीनाथ शर्मा मंडल अध्यक्षगण चंद्रशेखर चंद्राकर,लुकेश बघेल,दीपक चोपड़ा पार्षदगण देवनारायण चंद्राकर,कांशी राम कोसरे,नरेंद बंजारे,ओमप्रकाश सेन,मनीष साहू,अजित वैद्य,चमेली साहू,लीना देवांगन,शशी द्वारिका साहू,कुमारी साहू पूर्व पार्षद दिलीप साहू संतोष तिवारी जिला भाजयुमो अध्यक्ष नितेश साहू,महामंत्री तेखन सिन्हा गौरव शर्मा,सुनील अग्रवाल,दीपक सिन्हा,संतोष,कोसरे राकेश भारती साहू,डॉ सुनील साहू मदन वाडई,अश्वनी चंदेल अनूप तिवारी जितेंद्र सिंह राजपूत,अभिषेक टंडन मन्नू साहू,रितेश सोनी चंद्रकांत साहू अनिकेत यादव,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शीतल जांगिड़,मनोज सोनी निजाम भाई दीपक गुप्ता, नारायण दत्त तिवारी,गोपु पटेल,शुभम साहू,फलेंद्र यादव,सुरेश शर्मा,अजित चंद्राकर, कृष्णा नायर,कृष्णा निर्मलकर,सोहद्र निर्मलकर,सोनिया रेवतकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।