प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘हमारा गांव’ जिले के चार ब्लॉक कांकेर, भानु, और चारामा में संचालित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और समुदाय को शिक्षा के प्रति जागरूक कर उन्हें जवाबदेही से अवगत कराना है। इसी क्रम में वर्तमान में यूथ एवं ईको क्लब के माध्यम से स्कूल एवं समुदाय में पोषण वाटिका तैयार किया जाना है। इसके लिए राज्य स्तर पर शिक्षकों को प्रथम एजुकेशन के मास्टर ट्रेनरों द्वारा कुरूद पेस सेंटर में प्रशिक्षण दिया गया है। ब्लॉक स्तर पर भी यह प्रशिक्षण संकुल समन्वयकों या मास्टर ट्रेनरों का किया गया।
आने वाले दिनों में जल्द ही मिडिल स्कूलों में पोषण वाटिका वृहद स्तर पर तैयार की जाएगी। यह पोषण वाटिका 30 फीट लंबाई और 30 फीट चौड़ाई में तैयार की जाएगी। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में प्रथम की टीम ने पोषण वाटिका को गहराई से समझने हेतु एक CIM देवेंद्र नेवरा कार्यकर्ता के बाड़ी में पोषण वाटिका तैयार की। इसमें विभिन्न प्रकार के पेड़, पौधे एवं बीज का रोपण कार्य निश्चित दूरी पर नियम अनुसार किया गया है, जिससे टीम को अच्छे से कार्य करते हुए सीखने का मौका मिला है।
भानुप्रतापपुर की 22 लोगों की टीम सभी मिडिल स्कूल शिक्षकों को पोषण वाटिका के बारे में अवगत कराते हुए विशेष सहयोग प्रदान करेगी। यह पोषण वाटिका राज्य समन्वयक गौरव शर्मा के मार्गदर्शन में तैयार की गई। इसमें प्रथम के अन्य कार्यकर्ता पेस टीम से सिनियर मेंटर लीडर दिनेश बोरसे, हमारा गांव कार्यक्रम समन्वयक तिजेश सिन्हा, चेतन एग्रीकल्चर ट्रेनर, भानुप्रतापपुर टीम लीडर चंद्रभान और किरन सिन्हा उपस्थित रहे। साथ ही भानुप्रतापपुर के 22 CIM कार्यकर्ता जैसे अनिल दुगा, जयप्रकाश शोरी, नमिता रेशमा, केशर उईके, सीम, तोमेश्वर, दिव्या कोमरा, दिव्या साहू, रामनाथ शोरी, झांसी, लुकेश्वर, विवेक जैन, सुनीता, महेश्वरी, किरन कल्लो, विकाश, प्रमोद गजेंद्र राठौर, विकाश उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम की जानकारी तिजेश सिन्हा से प्राप्त हुई।