वर्ष 2024 का द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन दुर्ग के जिला न्यायालय भवन में आयोजित किया गया इस दौरान छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर से पोर्ट पोलियो जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी उपस्थित होकर लगे शिविर का अवलोकन किया…
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ०ग०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को दुर्ग जिला न्यायालय भवन परिसर में आयोजित किया गया इस दौरान परिवार न्यायालय दुर्ग, श्रम न्यायालय दुर्ग, स्थायी लोक अदालत (जनोपयोगी सेवाए) दुर्ग तथा किशोर न्याय बोर्ड, व तहसील व्यवहार न्यायालय भिलाई-3 पाटन, व धमधा में आयोजित की गई।
गौरतलब है कि आयोजित इस नेशनल लोक अदालत में आपसी राजीनामा योग्य आपराधिक मामलें, सिविल मामले, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से संबंधित मामलें, परिवार न्यायालय में पारिवारिक विवाद के प्रकरण, श्रम न्यायालय के प्रकरण, स्थायी लोक अदालत में जनोपयोगी सेवा से संबंधित लगभग कुल 8078 मामले एवं बैंक वित्तीय संस्था/विद्युत/ दूरसंचार के बकाया राशि के संबंध में संबंधित विभाग द्वारा न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किये जाने के पूर्व “प्री-लिटिगेशन” प्रकरण एवं राजस्व के प्रकरण सहित लगभग 11088 मामलें सुनवाई हेतु रखे गये है।
,इस दौरान लगे इस नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ में पहुंचे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर से पोर्ट पोलियो जस्टिस माननीय नरेश कुमार चंद्रवंशी ने न्यायालय भवन व परिसर में लगे शिविर का अवलोकन किया साथ ही पक्षकारो से चर्चा कर मामले की जानकारी ली,इस दौरान माननीय पोर्ट पोलियो जस्टिस छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के साथ दुर्ग प्रधान जिला न्यायालय न्यायाधीश डॉक्टर प्रज्ञा प्रचौरी,संजीव कुमार तामक विशेष न्यायाधीश,रश्मि नेताम मुख्य न्यायिक मजिस्टेड सहित विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आशीष डहरिया उपस्थित रहे। इस संबंध में माननीय पोर्ट पोलियो जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी ने मीडिया के बीच अपनी जानकारी दी।