दशहरा को अधर्म पर धर्म की विजय और असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाते हैं.
जो लोग नवरात्रि कलश स्थापना किए हैं या दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना किए हैं, वे आज उनका विसर्जन करेंगे.
आज देशभर में दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन शस्त्र पूजा करने और दुर्गा मां की प्रतिमाओं का विसर्जन करने का विधान है.
हाइलाइट्स
आज देशभर में दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. दशहरा को अधर्म पर धर्म की विजय और असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाते हैं. दशहरा को विजयादशमी भी कहा जाता है. इस दिन शस्त्र पूजा करने और दुर्गा मां की प्रतिमाओं का विसर्जन करने का विधान है. जो लोग अपने घरों में नवरात्रि का कलश स्थापना किए हैं या दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना किए हैं, वे आज दशहरा पर उनका विसर्जन करेंगे, ताकि मां दुर्गा अपने मायके से विदा होकर ससुराल यानि कैलाश पर्वत पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ चली जाएं. फिर उनको अगले साल पृथ्वी पर अपने मायके आने का निमंत्रण भेजा जाएगा. मां दुर्गा आश्विन शुक्ल प्रतिपदा को पृथ्वी लोक पर आती हैं और 09 दिनों तक रहने के बाद दशमी को वापस विदा होकर चली जाती हैं.
दशहरा शस्त्र पूजा मुहूर्त 2022
आज दशहरा को शस्त्र पूजा का विधान है. आज शस्त्र पूजा आप सुबह से लेकर दिन में 11 बजकर 09 मिनट तक कर सकते हैं, जब तक कि दशमी तिथि है. हालांकि इस दिन विजय मुहूर्त में भी यह पूजन कर सकते हैं. आज विजय मुहूर्त दोपहर 02:07 बजे से लेकर दोपहर 02:54 बजे तक है. इसी तारतम्य में आज राष्ट्रीय हिंदू संगठन दुर्ग के तत्वाधान में शस्त्र पूजन की गई है प्रदेश अध्यक्ष रामलोचन(राकेश)तिवारी के नेतृत्व में शस्त्र पूजन आयोजन किया गया है जहां काफी भारी संख्या में राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के कार्यकर्ता ने पूजन किया गया इस अवसर पर रामलोचन(राकेश)तिवारी ने बताया कि सनातनी धर्मी हिंदू भाइयों को एक साथ दोनों शिक्षा कि जरूरत है शस्त्र एवं शास्त्र दोनों अपने लय में पिरोने से हिंदुराष्ट्र के लिए श्रीराम जी की महा आरती एवं शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया है भारत एक हिंदूवादी राष्ट्र है और हमें हमेशा एक रहना है आरती में आदरणीय विकास ठाकुर जी श्रीविजय शुक्ला जी ,निरंजन पांडे जी , नितेश साहू विकास पुरोहित जी,आनंद तिवारी, बलदाऊ साहू जी,गोपाल यादवजी ,पवन कशेर,रोहित टांडेकर नन्द कशेर ,कमलेश मालापुरे जी, शरद शुक्ला जी,लक्की भाई मनहरण जी ,कृषणा सोनी,रमेश दुबे,यश देवांगन,राकेश देवांगन,जीतू भाई,महेश मालापुरे,ऋषि यादव,मंगेश भाई ,आशीष भारती,अनिल साहू,शुभम खरोले ,रोशन गुप्ता,चिंटू मालापुरे,किशन साहू,आयुष, पंकज,सिंह,सविन,आयुष ,जीतू ,रानू ,राज, डिस्को,दीपक,चिंटू,भरत यादव ,मंगेश,अशोक,अर्जुन,प्रेम,उमेश,प्रमोद, जय,विकास,गणेश वैष्णव,ओंकार गुप्ता ,मंगेश,भरत,अजय,दिनेश साहू ,गोविन्द कसेर ,चमनराज कुंभकार, लक्की बिजेवार,जितेंद्र चक्रधारी,यशवंत साहू,यशवंत चक्रधारी,रोहित कुंभकार,किशन साहू,धनेश दोरा,सुरेश दोरा ,लुकेश साहू,राकेश धीवर, रमेश कुंभकार,धन्नू कुंभकार,केदार,पिंटू,राज ,दीपक,साहिल,युवराज,अखिल,लोकेश,प्रदीप,तमेश्र्वर,प्रचंड,किशन,राहुल,इजू दुर्गेश,दीपक,निखिल यादव, विकास,कृष्ण,प्रकाश उइके राकेश देवांगन,ऋषभ,अभिसेक,राजा,विष्वकर्मा,राजू,उमाशंकर,पिंटू, राहुल जगने,dr भारती, महेश पात्रे,इजू यश, मधुर,चिंटू, अर्जुन,प्रेम,जिब्बा अरुण,आकाश,आदर्श,शंकर यादव ,विजू, लक्की, हेमंत सोनकर यश सहित सैकड़ो कार्यकर्ता ने जय जय श्रीराम के जय घोष के नारे लगाते रहे ।