दुर्ग। गुंडरदेही से दुर्ग आ रही महिला को बोलेरो वाहन चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे महिला को चोंटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपी बोलेरो वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी राहुल पुरी गोस्वामी निवासी ग्राम गाडाडीह ट्रांसपोर्टर का काम करता है। उसकी भाभी श्रीमती कोमल कोहाने दिनांक 25 जुन की दोपहर 03.40 बजे गुण्डरदेही से स्कूटी क्रमांक सीजी 07 सी एच 3474 से भिलाई जा रही थी। वह कोलिहापुरी विनोद धर्मकांटा के पास पहुंची थी, उसी समय बोलेरो पिकअप क्रमांक सीजी 07 ए एक्स 3788 के चालक ने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर अचानक दाहिने मोढ़ कर स्कूटी को टक्कर मार दिया। जिससे श्रीमती कोमल कोहाने के चेहरे, नाक, बांये हाथ, दोनो पैर मे चोंट लगी। उसे लोगों ने डायल 112 वाहन की मदद से ईलाज के लिये जिला अस्पताल दुर्ग लेकर गये। वहां से उसे रिफर कर चंदुलाल चंद्राकर अस्पताल भिलाई मे ईलाज के लिए भर्ती किया गया है।