दुर्ग/निशांत ताम्रकार/आज दिनांक 22 नवम्बर को बेमेतरा जिले में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष माननीय राजेन्द्र साहूने दौरा किया। बैंक अध्यक्ष सर्वप्रथम बेमेतरा जिले के शाखा देवकर का आकस्मिक निरीक्षण कर बैंकिंग लेन-देन से संबंधित जानकारी ली शाखा के अमानत एवं ऋणों की समीक्षा करते हुए ऋण वितरण में वृद्धि करने, अमानत के संबंध में खातेदारों की संख्या बढ़ाने तथा कृषि ऋण के अलावा गैर कृषि ऋणों का अधिक से अधिक वितरण करने श्री के. के. नायक शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया ।निरीक्षण के दौरान अमानतदारों एवं कृषकों से उपलब्ध सुविधा, बैंकिंग व्यवहार तथा छ.ग. शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। बैंक के मुखिया को अपने समक्ष पाकर वे सभी खुशी जाहिर करते हुए धान खरीदी / भुगतान प्रक्रिया तथा गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजनाओं केलिए छ.ग.सरकार की जनकल्याण कार्यो की सराहना की। किसानो द्वारा देवकर शाखा की बैकिंग सुविधाओंसे संतुष्टि व्यक्त की गई। जिला बेमेतरा के विधानसभा नवागढ़ अंतर्गत सेवा सहकारी समिति प्रतापपुर एवं नेवसा में हो रहे कृषक सम्मान समारोह में शामिल हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुदयाल सिंह बंजारे अध्यक्षता राजेन्द्र साहू अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुपमें श्रीमती अंजली मारकण्डे अध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ, श्री रितेश शर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायतनवागढ़ नवागढ़, श्री सुरेन्द्र तिवारी प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस, श्री रामेश्वर साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़, श्री तिलक घोष अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़, देवेन्द्र साहू विधायक प्रतिनिधि नवागढ़, श्रीमती संतोषीसाहू जनपद सदस्य, नैना कुर्रे पार्षद, अरविंद कुर्रे अध्यक्ष सरपंच संघ नवागढ़, श्री सत्य प्रकाश यादव सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित हुये।इस अवसर पर विधायक गुरुदयाल बंजारे ने अपने उद्बोधन में कहा गया है कि, माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में किसानों के आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कार्ययोजना बना कर कार्य कर रही है। छ.ग.सरकार, सहकारिता के माध्यम से किसानों को मजबूत करने में विश्वास रखती है, अविभाजित दुर्ग जिले में 182 समिति से वृद्धि कर 311 समिति स्थापित की गई है, ताकि किसानों को नगद राशि, खाद-बीज, एवं अन्य वस्तु के लिए दूर दराज तक ना जाना पड़े। इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने कहा कि छ.ग. सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया, समर्थन मूल्य धान खरीदी 2500 रु. क्विंटल में करने वाली पूरे देश में राज्य है। भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत 7000 रु. राशि प्रदाय की जा रही है। छ.ग. शासन की योजनाओं से किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुयी है जिसके कारण प्रदेश में बेरोजगारी दर भी बहुत कम है। गोधन न्याय योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों स्वालंबी बनाना एवं उनके द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट की किसानों में अच्छी मांग है। उन्होने अपने उद्बोधन में अधिकारी, कर्मचारियों को किसानों को सभी शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु निर्देशित करते हुये कहा कि किसान मुझसे सीधे संपर्क भी कर सकते है उन्होने किसानों से गौठानों में पैरादान करने का भी आव्हान किया ।