दुर्ग। एक्टिवा से स्टेशन की ओर से घर आ रहे अधेड़ को कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे अधेड़ को चोटे आई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। घायल के बेटे की शिकायत पर पदमनाभपुर थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि टीकांचल ध्रुव रोजी मजदूरी का काम करता है। उसके पिता इंदल ध्रुव दिनांक 16 जुन को सुबह अपने वाहन एक्टीवा क्रमांक सीजी-07-बी क्यू-3965 से रेल्वे सटेशन दुर्ग की ओर गये थे और वहां से वापस घर आ रहे थे। सुबह लगभग 09:00 बजे जब वह मालवीय नगर चौक पहुंचे तभी भिलाई की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी-07-बीएक्स-0723 के चालक अपनी वाहन को तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते लाकर प्रार्थी के पिता की वाहन को बायें तरफ से टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट से उसके पिता अपने वाहन सहित नीचे गिर गये। एक्सीडेंट से इंदल ध्रुव के सिर में, बायें कंधा तथा पसली मे चोट लगी है व वाहन एक्टीवा भी क्षतिग्रस्त हो गई है। लोगों ने उन्हें डायल 112 की मदद से शासकीय अस्पताल दुर्ग ले जाकर भर्ती किये थे। बाद वहां से रेफर कर पल्स अस्पताल नेहरू नगर सुपेला में भर्ती किया गया था। इलाज के बाद शिकायत दर्ज कराई गई।