दुर्ग। मोटरसाइकिल पर अपने बेटे एवं नाती के साथ जा रही प्रार्थिया की मोटरसाइकिल को कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे प्रार्थिया एवं उसके बेटे को चोटें आई। बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। पीड़िता की शिकायत पर पदमनाभपुर थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के मुताबिक सुमित्रा गोयल अपने बेटे धर्मराज गोयल एवं नाती शुभम के साथ मोटर सायकल सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 07 सी ई 0764 से 17 जून की दोपहर को अपने देवर के घर ग्राम कोसा थाना रानीतराई जा रहे थे। वाहन को सुमित्रा का बेटा धर्मराज गोयल चला रहा था । प्रार्थिया एवं उसका नाती पीछे बैठे थे। धनोरा उमरपोटी चौक के पास पहुचें ही थे कि सामने की तरफ से आ रही कार क्रमांक सीजी 08 एई 7030 के चालक ने अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर सायकल को सामने से टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे तीनो मोटर सायकल सहित गिर गए। एक्सीडेंट से धर्मराज गोयल के सिर में चोट लगी , तथा सुमित्रा गोयल को दाहिने पैर के घुटने मे चोट लगी। मोटर सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गई । धर्मराज को ईलाज के लिए महिमा हास्पिटल उतई लेकर गए, जहां से प्रारंभिक ईलाज कराकर स्पर्श हास्पिटल भिलाई में भर्ती किए है।