दुर्ग। शेयर मार्केट में फायदा बताते हुए रकम इन्वेस्ट करने के नाम पर आरोपी ने अलग-अलग खातों मे रुपए डलवा कर 20 लाख 85 हजार रुपए की धोखाधड़ी की। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी कमलेश यादव 38 साल निवासी गंजपारा वार्ड नंबर 37 के मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल नंबर से किसी आदित्य सक्सेना नाम के व्यक्ति द्वारा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की बात कही गई। इसके बाद आरोपी ने लिंक भेज कर आदित्य सक्सेना बिजनेस मैनेजर से शेयर ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाया। खाता खोलने के बाद प्रार्थी से पूछा गया कि कितना अमाउंट लगाएगे। जब प्रार्थी ने 10000 रुपए लगाने की बात कही तो उसे आदित्य सक्सेना से कांटेक्ट करने बोला गया। प्रार्थी को बताया गया कि 10000 जमा करने पर उसे 12938 रुपए दिए जाएंगे। इसके बाद आरोपियों द्वारा रिचार्ज अकाउंट, फर्नीचर प्रोवाइड किया गया। जिसके लिए प्रार्थी ने 50000 रुपए 17 मई 2024 को जमा किए। इसके बाद प्रार्थी से 18 मई को50000 रुपए ब्रायन ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड में जमा कराया गया। इसके बाद प्रार्थी का फंड 113199 रुपए हो गया। प्रार्थी को लालच देते हुए चंदेल चंद्र शर्मा के खाते में 100000 रुपए जमा करने कहा गया। इस तरह अलग-अलग कंपनी में इन्वेस्ट करने एवं उस पर अधिक लाभ देने का लालच देते हुए आरोपियों ने कुल 20 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।