दुर्ग। पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की धमकी देते मारपीट कर धारदार चाकू से वार करने वाले आरोपियों को पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पद्मनापुर थाना प्रभारी अंबर सिंह भदोरिया के नेतृत्व में पुलिस एवं पेट्रोलिंग टीम ने इस मामले में आरोपी ओमप्रकाश उर्फ पप्पी देवांगन, रितेन्द्र यादव उर्फ दादू सहित चार नाबालिग को पकड़ा है। दो आरोपियों को जेल दाखिला किया गया है वहीं एक आरोपी लोकेश साहू अभी भी फरार है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी लाल राम साहू गायत्री किराना स्टोर्स के पास वृंदा नगर बोरसी में रहता है और वह टाईल्स फिटिंग का काम करता है। 16 जून की रात्रि प्रार्थी लाल राम साहू अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोया था। रात्रि लगभग 11:00 बजे पप्पी देवांगन अपने अन्य साथियों के साथ उसके घर के पास आया और लाल राम साहू के बेटे सूरज साहू का नाम लेकर जोर से आवाज देकर पीछे दरवाजे से बोला कि सूरज बाहर निकल। आवाज सुनकर उसका बेटा सूरज साहू गेट को खोला। पप्पी देवांगन अपने साथियों के साथ खड़ा़ था। प्रार्थी के लड़़के के द्वारा दरवाजा खोलते ही आरोपियों ने उसका हाथ पकड़़कर बाहर खींचा। इसके बाद आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए कहा कि आज तुझे देखता हूं। तु पिछले बार मुझसे मारपीट किया था, अब छुपकर बैठा है। यह कहकर पप्पी देवांगन द्वारा धमकाते हुए जान से मारने की धमकी देकर उसने अपने पास में रखे धारदार चाकू से पीठ, कमर में मारकर चोट पहुंचाया। उसके अन्य साथीगण के द्वारा डण्डा व ईटा से मारपीट कर सिर में चोट पहुंचाया है। गाली गलौज मारपीट शोरगुल की आवाज सुनकर जब प्रार्थी बाहर आया तो देखा कि पप्पी देवांगन एवं उनके साथीगण के द्वारा उसके बेटे के साथ मारपीट की जा रही थी । मारपीट करते देख वह बीच-बचाव करने गया तो सभी उसे देखकर भाग गये। लाल राम साहू ने 112 डायल के मदद से सूरज साहू को जिला अस्पताल दुर्ग में ले जाकर उपचार हेतु भर्ती कराया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 149,294, 323, 324, 506 तथा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था।