दुर्ग।आरोपियों ने पहले फोन करने के लिए मोबाइल मांगा, उसके बाद मोबाइल वापस करने से मना कर दिया। इस बात को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने प्रार्थी के साथ जमकर मारपीट की प्रार्थी की शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 बी, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है पुलिस ने बताया कि रति चंद्र विकास धीवर ग्राम जेवरा सिरसा में अपने परिवार के साथ रहता है और रोजी मजदूरी का काम करता है।16 जून की रात को वह अपने मामा के लडके कुबेर धीवर और परवीन धीवर को अपनें मोटर सायकल में बैठाकर दुर्ग से ग्राम जेवरा सिरसा आ रहा था। धमधा बोगदा पुलिया के पास दो लडके इन लोगों को रोक कर उनके पास आये। एक आरोपी ने बोला कि अपना मोंबाईल फोन देना मुझें फोन लगाना हैं।इस पर कुबेर धीवर अपना मोंबाईल फोन उसे दे दिया। थोडी देर के बाद जब प्रार्थी चंद्र विकास ने मोंबाईल फोन उस लडके सें मांगा तो वह लडका बोंला कि आगे चलों मैं तुम्हारा मोंबाईल फोन दे दुंगा। करहीडीह चौक के पास रात्रि करीबन 01.00 बजे प्रार्थी द्वारा पुनः मोबाईल मांगने पर आरोपियों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे किसी धारदार वस्तु से प्रार्थी के गले में मार कर चोट पहुंचाया। उसके साथ के लडके कुबेर धीवर और परवीन धीवर के साथ हाथ मुक्का से मारपीट किये। फिर दोनो आरोपी वहा से चले गये। चंद्र विकास ने शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग मे अपना इलाज करने के बाद चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।